ऐसे करें नकली मावा की पहचान, ये तरीकें आएंगे काम

Source:

मार्केट में मिल रहे मावे में मिलावट देखने को मिल रही है. मावा में सिंथेटिक दूध, स्टार्च और कई तरह के केमिकल मिलाए जा रहे हैं, जो सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

Source:

ऐसे में जरूरी है कि आप नकली मावा की पहचान करें. यहां हम आपको नकली मावा की पहचान करने के 4 तरीके बताने जा रहे हैं.

Source:

मावा को आप हाथों में रब करके देख नकली की पहचान कर सकते हैं. अगर मावा रगड़ने पर रबड़ जैसा फील हो रहा है तो ये नकली हो सकता है. क्योंकि असली मावा चिकना और दानेदार फील हो

Source:

मावा खरीदने से पहले आपको उसे चखकर जरूर देखना चाहिए. अगर ये मुंह में चिपकने लगता है तो ये नकली हो सकता है. क्योंकि असली मावा में मुंह में पिघल जाता है और दूध जैसा टेस्ट करता है.

Source:

नकली मावा की पहचान करने के लिए आप इसे पानी में भी डाल सकते हैं. अगर पानी में डालते मावा सही तरह से नहीं घुल रहा है तो ये नकली है. असली मावा पानी में तुरंत घुल जाता है.

Source:

मावा की छोटी-छोटी गोलियां बनाएं. अगर गोलियां बार-बार टूट रही हैं तो ये नकली मावा है. क्योंकि असली मावा की गोलियां जल्दी टूटती नहीं है. इन तरीकों से आप नकली मावा की पहचान कर सकती हैं.

Source:

Thanks For Reading!

स्टाइल में हिरोइन को टक्कर देती हैं निकोलस पूरन के वाइफ

Find Out More